चीनी मिल के यार्ड में अफरातफरी- खड़े ट्रक में लगी आग

अचानक से एक ट्रक से धुआं उठता हुआ दिखाई देने लगा, देखते ही देखते ट्रक में लगी आग की लपटें तेज हो गई, जिससे धुएं के बादल भी आसमान की तरफ उठने लगे।

Update: 2025-11-03 04:58 GMT

बिजनौर। चीनी मिल के यार्ड में उस समय चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई जब वहां पर खड़े ट्रक में अचानक से लगी आग से लपटें उठने लगी, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। गनीमत इस बात की रही है कि चीनी मिल के यार्ड में लगी आग की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

जनपद बिजनौर के स्योहारा स्थित चीनी मिल के यार्ड में कई ट्रक गन्ने की ढुलाई के लिए खड़े हुए थे, इलाके के गन्ना केंद्रों से आए यह ट्रक भीतर भरे गन्ने के उतरने की इंतजार में थे।

अचानक से एक ट्रक से धुआं उठता हुआ दिखाई देने लगा, देखते ही देखते ट्रक में लगी आग की लपटें तेज हो गई, जिससे धुएं के बादल भी आसमान की तरफ उठने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आग लगने की सूचना मिल प्रबंधन को दी, मिल प्रशासन द्वारा तुरंत आग लगने की इस घटना से फायर ब्रिगेड और पुलिस को अवगत कराया गया।


जानकारी मिलने के थोड़ी देर बाद ही दमकल कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ सायरन बजाते हुए मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।

घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए। ट्रक मालिक के मुताबिक आग लगने की इस घटना में तकरीबन दो से ढाई लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। गनीमत इस बात की रही है कि आग लगने की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटनास्थल का निरीक्षण करने वाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।Full View

Similar News