कांवड़ियों को कुचलने के बाद खाई में गिरी कार-चार शिव भक्तों की मौत

पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।;

Update: 2025-07-23 05:23 GMT

ग्वालियर। साक्षात मौत बनकर दौड़ रही कार ने आगरा- मुंबई नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे पैदल चल रहे कांवड़ियों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। हादसे के बाद बेकाबू हुई कार खाई में जाकर पलट गई। हादसे में तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। हादसे के बाद गाड़ी सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।


आगरा- मुंबई नेशनल हाईवे के शिवपुरी लिंक रोड स्थित शीतला माता मंदिर गेट के पास मंगलवार को आधी रात के बाद हुए हादसे में सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरती हुई दौड़ रही कार ने सड़क किनारे पैदल जा रहे कांवड़ियों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया।

हादसे के बाद कांवड़ियों को कुचलने वाली गाड़ी सड़क किनारे खाई में जाकर गिर गई। कांवड़ियों के साथ बड़ा हादसा होने की जानकारी मिलते ही जनकगंज, कंपू, झांसी रोड और माधवगंज आदि थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और कार की टक्कर से खाई में गिरे कांवड़ियों को बाहर निकालकर ट्रामा सेंटर पहुंचाया।

जहां डॉक्टरों ने तीन कांवड़ियों को मृत घोषित कर दिया, जबकि चौथे कांवड़िया ने अस्पताल में ट्रीटमेंट के दौरान दम तोड़ दिया।

एक पुलिस अधिकारी हिना खान के मुताबिक जिस समय हादसा हुआ उस समय कार की स्पीड बहुत तेज थी, पुलिस का कहना है कि इसी दौरान टायर फटने से बेकाबू हुई कार कांवड़ियों को कुचलते हुए हाईवे से नीचे झाड़ियों में पलट गई।


उन्होंने बताया है कि जिस समय पुलिस मौके पर पहुंची तो पलटी कार के भीतर कोई नहीं था। पुलिस हादसा करने वाली कार में सवार लोगों की तलाश कर रही है।

इस हादसे में मौत का निवाला बने चार कांवड़ियों में तीन शिव भक्त एक ही परिवार के होना बताए गए हैं। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Tags:    

Similar News