7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों का उपचुनाव- सभी के लिए कहीं खुशी कहीं गम
मतदाताओं ने लगभग सभी राजनीतिक दलों को मुस्कुराने का मौका दिया है।
नई दिल्ली। सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की जारी गिनती में सभी राजनीतिक दलों के लिए कहीं खुशी कहीं गम की स्थिति बनी हुई है, मतदाताओं ने लगभग सभी राजनीतिक दलों को मुस्कुराने का मौका दिया है।
शुक्रवार को सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती में राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रमोद भाया फिलहाल भारतीय जनता पार्टी पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं। राज्य में सत्ताधारी भाजपा के मोरपाल सुमन पर लगातार बढ़त बनाए हुए कांग्रेस कैंडिडेट जीत की तरफ अग्रसर हो रहे हैं। अभी तक वोटो की गिनती में यहां आगे चल रहे निर्दलीय नरेश मीणा अब तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं।
उधर उधर मिजोरम की डम्पा विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव के वोटों की गिनती में मिजो नेशनल फ्रंट के डॉक्टर आर ललथंगलियाना और जम्मू कश्मीर की नगरोटा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार देवयानी राणा चुनाव जीत गई है।
झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट से किस्मत आजमाने के लिए उतरे पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन पिछड़े हुए हैं।
उधर पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और जम्मू कश्मीर की बड़गांव विधानसभा सीट पर महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर कांग्रेस और उड़ीसा की नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।