बस एवं डंपर की भिड़ंत-यात्रियों पर गिरे डंपर में भरे पत्थर-20 की मौत
यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसा होते ही बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और डंपर में भरे पत्थर बस के अंदर यात्रियों पर जा गिरे।
हैदराबाद। बीजापुर- हैदराबाद नेशनल हाईवे पर हुए बड़े हादसे में पत्थर लेकर जा रहे डंपर ने पैसेंजरों से भरी बस में टक्कर मार दी, टक्कर होते ही डंपर में भरे पत्थर यात्रियों पर गिर गए। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें स्टूडेंट भी शामिल है।
सोमवार को तेलंगाना के रंगारेड्डी जनपद में हैदराबाद-बीजापुर नेशनल हाईवे से होते हुए तंदूर से चलकर हैदराबाद जा रही तेलंगाना रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बस में चेवेल्ला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के खानपुर गेट के पास गलत दिशा से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी।
यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसा होते ही बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और डंपर में भरे पत्थर बस के अंदर यात्रियों पर जा गिरे।
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई, स्थानीय लोगों के साथ बस स्टाफ ने सक्रिय होते हुए हादसे की सूचना पुलिस को दी और बस में फंसे लोगों को बचाने में जुट गए।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्थरों के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। हादसे में घायल हुए लोग तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाएं गये, इस हादसे में 20 लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें ज्यादातर कॉलेज स्टूडेंट थे जो रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को कॉलेज अटेंड करने के लिए हैदराबाद लौट रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और समय-समय पर हादसे की डिटेल अपडेट देने के निर्देश दिए हैं।