शोरूम पर बैठे बसपा नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग- गुर्दा निकलकर बाहर
शनिवार की देर रात गोल मार्केट स्थित अपने लिबर्टी शोरूम पर बैठा हुआ था।;
मेरठ। बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन हमलावरों ने लिबर्टी शोरूम पर बैठे बसपा नेता के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमलावरों के हथियारों से निकली दो गोलियां बसपा नेता की पीठ के इस पार से दूसरी तरफ निकल गई और बसपा नेता का गुर्दा निकलकर बाहर आ गया। गोली लगने के बाद खून से लथपथ होकर शोरूम में गिरे बसपा नेता को मरा मानकर हमलावर मौके से फरार हो गए। भरे बाजार फायरिंग किए जाने से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। शोरूम में काम करने वाले लोगों ने बसपा नेता को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
जनपद मेरठ के थाना व कस्बा मवाना के मोहल्ला तिहाई में रहने वाले बहुजन समाज पार्टी के नेता इमरान उर्फ बबलू शनिवार की देर रात गोल मार्केट स्थित अपने लिबर्टी शोरूम पर बैठा हुआ था।
घड़ी में तक रात के तकरीबन 11:30 बज रहे होंगे, उसी समय बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन हमलावरों ने बसपा नेता के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।
इस दौरान हमलावरों के हथियारों से निकली दो गोलियां इमरान को लगी, जिनमें से एक गोली पीठ पर तो दूसरी कमर के पास लगी। गोली लगने से इमरान का गुर्दा निकलकर बाहर आ गया।
सरेआम की गई फायरिंग से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। खून से लथपथ होकर शोरूम में गिरे बसपा नेता को मरा हुआ मान हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना को लेकर शोरूम कर्मियों द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
इमरान को पहले मवाना स्थित सीएचसी पर ले जाकर भर्ती कराया गया, हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने बसपा नेता को मेरठ के जसवंत राय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस हमले की इस वारदात को चुनावी रंजिश से जोड़कर देख रही है, मामले की जांच कर रही पुलिस में हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।