राम मंदिर की सेंसर युक्त बाउंड्री वॉल निर्माण का काम शुरू-अत्याधुनिक..

पायलिंग के चलते अब पिलर डालकर चौदह फीट चौड़ी दीवार बनाई जाएगी।

Update: 2025-09-16 11:22 GMT

अयोध्या। श्री राम मंदिर की सुरक्षा के लिए साढ़े तीन किलोमीटर लंबी बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरू कर दिया गया है। स्वायल टेस्ट यानि मृदा परीक्षण के बाद शुरू की गई पायलिंग के चलते अब पिलर डालकर चौदह फीट चौड़ी दीवार बनाई जाएगी।

अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा के लिए स्वायल टेस्ट के बाद पायलिंग का काम शुरू कर दिया गया है। तकरीबन साढ़े तीन किलोमीटर लंबी राम मंदिर की बाउंड्री वॉल में तकरीबन 500 से अधिक पिलर डालकर 14 फीट चौड़ी दीवार बनाई जाएगी।

यह बाउंड्री केवल राम मंदिर की सुरक्षा के लिए केवल एक संरचना नहीं बल्कि कंप्लीट सुरक्षा कवच होगी। निर्मित की जा रही बाउंड्री वॉल में सीसीटीवी कैमरे, 24 से अधिक वॉच टावर और आधुनिक सेंसर लगाए जाएंगे। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर अलार्म सीधे कंट्रोल रूम तक जानकारी पहुंचाएगा।

बाउंड्री की ऊंचाई 30 फीट होगी जिसमें 10 फीट जमीन के भीतर और दस फीट दीवार जमीन के ऊपर होगी। इसके साथ ही राम मंदिर की पेट्रोलिंग करने वाले दस्ते के लिए 20 फीट चौड़ी सड़क भी बनाई जा रही है।

अंदाजा लगाया गया है कि तकरीबन साढ़े किलोमीटर लंबी बाउंड्री वॉल के निर्माण को पूरा करने में तकरीबन 1 साल का समय लगेगा।Full View

Tags:    

Similar News