कॉलेज में लगा पुस्तक मेला- हुई पोस्टर व कहानी प्रतियोगिता- जल.....
सभी अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सभी का स्वागत किया।
मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जड़ौदा में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत के सौजन्य से गंगा जागरूकता कार्यक्रम के तहत पुस्तक मेला लगाया गया। मेले में पोस्टर एवं गंगा इतिहास पर हुई कहानी प्रतियोगिता में बच्चों ने शामिल होकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया।
शुक्रवार को जनपद के होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जड़ौदा के सभागार में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत के सौजन्य से नमामि गंगे थीम पर गंगा जागरूक तक कार्यक्रम के अंतर्गत लगाए गए पुस्तक मेले का शुभारंभ क्रिएटिव राइटर सिमरन कालसी, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर मणि भूषण, बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉक्टर राजीव कुमार, रजनीश कुमार, अमरेश कुमार एवं कालेज प्रधानाचार्य प्रवेंद्र दहिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
क्रिएटिव डायरेक्टर सिमरन कालसी ने अपने उद्बोधन में गंगा की महत्वता के बारे में बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत द्वारा यह पुस्तक मेला गंगा पुस्तक परिक्रमा एवं बाल गतिविधियों पर आधारित है, जिसमें बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे - कहानी सुनाना और पोस्टर बनाना कराई जाती है, क्योंकि गंगा नदी को आदर और स्नेह से माँ कहा जाता है।
उन्होंने बताया कि गंगा नदी ने पृथ्वी के सर्वाधिक उपजाऊ और सघन आबादी वाले क्षेत्र को पोषित कर नदियों के किनारों पर सभ्यता के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
मणि भूषण ने अपने उद्बोधन में कहा कि गंगा जहाँ से होकर जा रही है वही-वही से इस मोबाइल वेन के माध्यम से पुस्तक मेले एवं गंगा आधारित गतिविधियां कराई जा रही है।
डॉ0 राजीव कुमार ने कहा कि गंगा के साथ-साथ जल भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, हमें गंगा का संरक्षण करना चाहिए और जल भी बचाना चाहिए जो कि आने वाले भविष्य में हमें जल की कमी न रहें।
रजनीश कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें जल के प्रति जागरूक होना चाहिए और जल का दुरूप्रयोग व जल को प्रदूषित करने से रोकना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय में कहानी प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया।
पोस्टर प्रतियोगिता में शामिल होकर शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में शामिल अनाया, आकाश, शिवांश, आदित्य, सोनाक्षी, वैष्णवी और अरशी को अतिथियों द्वारा पुस्तक देकर पुरस्कार किया गया।
अन्त में प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम में कुलदीप कुमार, रामकिशन, संजय, राजकुमार, अजीत सिंह, सतकुमार, सचिन कश्यप आदि उपस्थित रहें।