मीनाक्षी मंदिर में बम ब्लास्ट की धमकी- सुरक्षा एजेंसियां हुई सक्रिय

घंटों की जांच के बाद भी मंदिर परिसर से कुछ भी नहीं मिला है।

Update: 2025-10-05 10:26 GMT

चेन्नई। मदुरई स्थित मीनाक्षी अम्मन मंदिर में बम ब्लास्ट की धमकी मिलते सक्रिय हुई सुरक्षा एजेंसियों ने मंदिर के अंदर पहुंचकर गहन तलाशी अभियान चलाया। घंटों की जांच के बाद भी मंदिर परिसर से कुछ भी नहीं मिला है।

रविवार को मदुरै पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि सवेरे के समय डीजीपी दफ्तर को भेजे गए ईमेल में दावा किया गया था कि मदुरई स्थित मीनाक्षी अम्मन मंदिर में बम लगाया गया है।

ईमेल से यह जानकारी हाथ लगते ही मदुरई सिटी बम डिस्पोजल यूनिट के पुलिसकर्मी और स्निफर डॉग्स ने मंदिर के अंदर पहुंचकर गहन तलाशी अभियान चलाया।

इस दौरान देवी अम्मन और स्वामी के गर्भ गृह, स्वर्ण ध्वज स्तंभ क्षेत्र, अन्नदान हाल और तीर्थ कुलम यानी मंदिर तालाब की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की गई।

इसके बाद मंदिर के चारों प्रवेश द्वार, भक्तों के पहुंचने वाले क्षेत्र, मोबाइल फोन जमा काउंटर तथा मंदिर के सामने नारियल स्टालों को भी पूरी जांच की गई।

3 घंटे के तलाशी अभियान के बाद अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि मंदिर के भीतर कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है और भेजी गई बम की धमकी एकदम झूठी थी।Full View

Tags:    

Similar News