आवारा कुत्तों ने डॉग लवर को दिखाया आईना- दो बच्चों को हमला कर..

बच्चों पर अचानक से वहां पर पहुंचे आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया।

Update: 2025-10-05 12:12 GMT

बिजनौर। आवारा कुत्तों पर पाबंदी लगाने को लेकर व्यापक स्तर पर हाय तौबा मचाने वाले डॉग लवर को आईना दिखाते हुए आवारा कुत्तों के झुंड ने घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। कुत्तों की करतूत से गुस्साए स्थानीय लोगों ने नगर पालिका और प्रशासन से इधर से उधर विचरण करते हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम करने वाले आवारा कुत्तों को पकड़ने की डिमांड की है।

रविवार को जनपद बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला रामपुर में अपने घर के बाहर गली में खेल रहे बच्चों पर अचानक से वहां पर पहुंचे आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया।

कुत्तों के काटने से बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुत्ते ने बारी-बारी से दो बच्चों को अपना निशाना बनाते हुए उन पर अटैक किया।

इस दौरान कुत्ते ने एक बच्चे के कान तो दूसरे के हाथ में काट लिया, जिससे दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। बच्चों की चीख पुकार को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने लाठी डंडों की सहायता से आवारा कुत्तों को मौके से खदेड कर घायल हुए बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन और नगर पालिका से इलाके में बढ़ते आवारा कुत्तों के आतंक पर अंकुश लगाने और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने की डिमांड की है।Full View

Tags:    

Similar News