30 साल की साइकिल ड्यूटी के बाद सम्मान में मिली चीज देख छलके आंसू
रक्षक दल यानी पीआरडी के जवान देवी सिंह को मोपेड भेंट कर सम्मानित किया है।
मथुरा। ट्रैफिक पुलिस ने अपनी कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के लिए प्रांतीय रक्षक दल के जवान को मोपेड भेंट कर जब सम्मानित किया तो तकरीबन 30 साल तक लगातार साइकिल के माध्यम से अपनी ड्यूटी करने वाले जवान की आंखों से आंसू छलक पड़े।
रविवार को मथुरा में ट्रैफिक पुलिस की ओर से पिछले लंबे समय से ट्रैफिक पुलिस के साथ पूरी कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के साथ ड्यूटी कर रहे प्रांतीय रक्षक दल यानी पीआरडी के जवान देवी सिंह को मोपेड भेंट कर सम्मानित किया है।
ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से हासिल हुआ यह सम्मान अब देवी सिंह के लिए समर्पण और संघर्ष का प्रतीक बन गया है। बताया जा रहा है कि मोपेड देकर सम्मानित किए गए पीआरडी जवान देवी सिंह पिछले लंबे समय से ट्रैफिक पुलिस के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।
सीमित आय और कठिन परिस्थितियों के बावजूद देवी सिंह पूरी जिम्मेदारी के साथ और निष्ठा से अपनी ड्यूटी करते रहे। पिछले 30 साल से देवी सिंह रोजाना तकरीबन 36 किलोमीटर साइकिल से सफर कर अपनी ड्यूटी पर समय से पहुंचते थे और रात 10:00 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद साइकिल पर सवार होकर अपने घर लौटते थे।
उनकी समय की पाबंदी, अनुशासन और साफ सुथरी वर्दी ने उन्हें सभी के बीच एक अलग पहचान दिलाई। मोपेड प्राप्त कार देवी सिंह पूरी तरह से भावुक हो गए और अश्रुपूर्ण आंखों से सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस से मिला यह सम्मान अब उन्हें और अधिक मेहनत तथा ईमानदारी के साथ काम करने की प्रेरणा देगा।