बोलेरो ने कुचला, दो की मौत, एक घायल, चार आरोपियों की तलाश
नर्मदा और त्रिवेणी को दोनों पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी की बात कही थी।
सुरजपुर, छत्तीसगढ़ के सुरजपुर में दो परिवारों के बीच छोटी सी बात पर झगड़ा और मामूली मारपीट बाद में हत्याकांड की वजह बन गई है। दोनों परिवारों के बीच पीढ़ियों का संबंध था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नर्मदा और त्रिवेणी दोनों का पीढ़ियों से संबंध है। खेतों से फल्ली के पौधों और फल की चोरी को लेकर दोनों परिवारों के बीच मारपीट हुई थी। दोनों ही पक्षों के लोग रामानुज गंज थाने गए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों की बातों को सुना था, तथा सभी के शरीर पर आए चोटों को भी देखा था। पुलिस ने पूरे मामले पर नर्मदा और त्रिवेणी को दोनों पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी की बात कही थी।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दोनों पक्ष के लोगों ने आपस में समझौता कर लेंगे की बात थाने में कही थी। बाद में सोमवार की रात 11.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि तीन लोगों पर बोलेरो चढ़ा दी गई है। बोलेरो चढ़ा देने की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड भी हुआ है।
जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मुताबिक सोमवार की रात 11.30 बजे नर्मदा अपने भाई बाबूलाल और दो बेटों ओम प्रकाश और जय प्रकाश के साथ मिलकर, त्रिवेणी और उसके दो बेटों राजा एवं रवि पर बोलेरो चढ़ा दी है।
बोलेरो की ठोकर से त्रिवेणी की मौत मौके पर ही हो गई है। तथा बाद में इलाज के दौरान राजा की भी मौत की खबर है। राजा का भाई रवि घायल है जिसका ईलाज जारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की तलाश जारी है की बात कही है। मामले में पुलिस ने नर्मदा उसके भाई बाबूलाल और नर्मदा के दो बेटे ओम प्रकाश और जय प्रकाश को आरोपी बनाया है।