फ्लाई ओवर से बाइक एवं कार ने लगाई छलांग- रेलवे ट्रैक पर गिरी- मचा..

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिए हैं।

Update: 2025-09-14 06:44 GMT

नई दिल्ली। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही बाइक एवं कार रेलिंग तोड़ते हुए फ्लाईओवर से नीचे ट्रैक पर जाकर गिरी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए ड्राइवर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिए हैं।

रविवार को राजधानी दिल्ली के समयपुर बदली इलाके में हुए बड़े हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ रही कार मुबारका चौक फ्लाईओवर से पहले रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गई, रेलवे ट्रैक पर गिरी कार में सवार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया है जो अभी तक बयान देने की हालत में नहीं है।

इस हादसे में जिस बाइक को बचाने में कार रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे गिरी है वह बाइक भी फ्लाई ओवर के ऊपर से रेलवे ट्रैक पर गिरी।

पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पीड़ित परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही है, हादसे में नीचे गिरी बाइक पर सवार युवक से भी पूछताछ की जा रही है।

हादसे की वजह से ट्रैक पर रेल गाड़ियों का परिचालन बाधित हुआ है, मौके पर मौजूद पुलिस बचाव एवं राहत अभियान चला रही है।Full View

Tags:    

Similar News