कार की टक्कर से‌ बाइक सवार की मौत, पत्नी बेटा घायल

एक अनियंत्रित कार ने आगे चल रहे बाइक सवार में टक्कर मार दी।;

Update: 2025-07-10 12:56 GMT

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के टूंडला क्षेत्र में एक कार की टक्कर से सवार की मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी और बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गये।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि राजा ताल पुलिस चौकी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार देर रात एक अनियंत्रित कार ने आगे चल रहे बाइक सवार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दंपति और उनका बेटा सड़क किनारे खाई में गिर गया ,वहीं कार सवार लोग भी घायल हो गये। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

इलाज के दौरान बाइक सवार राजवीर (45) की मृत्यु हो गयी जबकि उनकी पत्नी राजकुमारी तथा पुत्र कान्हा की हालत गंभीर बनी हुयी है।Full View

Tags:    

Similar News