23 महीने बाद आजम की रिहाई आखिरी वक्त अटकी-बेटा लेने पहुंचा जेल के..

23 महीने बाद होने वाली आजम खान की रिहाई आखिरी वक्त पर अटक गई।

Update: 2025-09-23 04:27 GMT

सीतापुर। उत्तर प्रदेश सरकार के पावरफुल मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान के बुरे दिन पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है। 23 महीने बाद होने वाली आजम खान की रिहाई आखिरी वक्त पर अटक गई। एक मामले में जुर्माना नहीं भरा था।


मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान की सीतापुर जेल से 30 महीने बाद होने वाली रिहाई अंतिम वक्त पर अटक गई है।

सवेरे 9:00 बजे होने वाली रिहाई के अंतर्गत मोहम्मद आजम खान का बड़ा बेटा अदीब रामपुर से तकरीबन डेढ़ सौ समर्थकों के साथ अपने पिता को लेने के लिए सीतापुर जेल के बाहर पहुंच गया था।

जेल से रिहाई की चल रही कागजी कार्यवाही के दौरान एक नया पेंच सामने आ गया, छानबीन किए जाने पर पता चला कि पूर्व मंत्री पर रामपुर में चल रहे एक मामले में उनकी ओर से कोर्ट में जुर्माना नहीं भरा गया था। इसके चलते मोहम्मद आजम खान की रिहाई पर टेंपरेरी ब्रेक लग गया।


जानकारी मिल रही है कि मोहम्मद आजम खान पर एक केस में दो धाराओं में तीन और ₹5000 का जुर्माना लगा था जिसे अभी तक जमा नहीं किया गया था। अब सवेरे 10:00 बजे जब रामपुर की कोर्ट खुलेगी तो जुर्माने की यह रकम जमा की जाएगी, इसके बाद अदालत की ओर से फैक्स द्वारा सीतापुर भेजी जाने वाली सूचना के बाद ही सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो मोहम्मद आजम खान की रिहाई दोपहर 12:00 से लेकर 2:00 बजे के बीच हो सकती है।Full View

Tags:    

Similar News