जेल से बाहर निकलते ही बोले शिवपाल- किसी और पार्टी में नहीं जाएंगे आजम

पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने मोहम्मद आजम खान को मिली रिहाई के लिए कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए आरोप लगाया है

Update: 2025-09-23 09:08 GMT

इटावा। सीतापुर की जेल से तकरीबन 23 महीने बाद निकलकर बाहर आए पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान को लेकर गहमागहमी गई शुरू हो गई है। सीतापुर की जेल से आजम खान के बाहर निकलते ही समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा है की पार्टी के महासचिव आजम खान किसी और पार्टी में नहीं जाएंगे।

मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं होंगे।

तकरीबन 2 साल तक सीतापुर की जेल में रहने के बाद मंगलवार की दोपहर बाहर निकले आजम खान के राजनीतिक भविष्य को लेकर अब राजनीतिक हल्को में बड़ी हलचल शुरू हो गई है।

मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने मोहम्मद आजम खान को मिली रिहाई के लिए कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए आरोप लगाया है कि मोहम्मद आजम खान को सैकड़ो झूठे मुकदमे में फंसाया गया था। समाजवादी पार्टी मोहम्मद आजम खान की पूरी मदद कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

शिवपाल सिंह यादव ने मोहम्मद आजम खान के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी या सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी में शामिल होने के सवाल पर साफ तौर पर कहा है कि यह सब झूठी बातें हैं और झूठी अफवाह है जो जानबूझकर फैलाई गई है। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान पार्टी को छोड़कर किसी भी अन्य दल में नहीं जाएंगे।Full View

Similar News