बेटे के साथ अखिलेश से मिलने पहुंचे आजम खां-X पर तस्वीर जारी कर..
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच तकरीबन 2 घंटे तक बंद कमरे के भीतर बातचीत चली थी, इस दौरान मोहम्मद आजम खान की पत्नी और बेटे भी मौजूद रहे थे।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने के लिए पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान अपने बेटे के साथ उनके घर पहुंचे। इस मुलाकात की तस्वीर सपा अध्यक्ष ने एक्स पर साझा करते हुए लिखा है कि न जाने कितनी यादें संग ले आए, जब वह आज हमारे घर आए।
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान ने अपने बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के साथ राजधानी पहुंच कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है।
शुक्रवार को मोहम्मद आजम खान के पिछले दिनों जेल से बाहर आने के बाद दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाकात हुई है। पिछले महीने की 9 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान से मुलाकात करने के लिए उनके रामपुर स्थित आवास पर पहुंचे थे।
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच तकरीबन 2 घंटे तक बंद कमरे के भीतर बातचीत चली थी, इस दौरान मोहम्मद आजम खान की पत्नी और बेटे भी मौजूद रहे थे।
शुक्रवार को मोहम्मद आजम खान और उनके पूर्व विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम से हुई मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर शेयर करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा है कि न जाने कितनी यादें संग ले आए जब वह आज हमारे घर आए।