ग्राम प्रधान के घर हमला- थार व बाइक सवारों ने की फायरिंग- CCTV..
हमलावरों की गोलियों की चपेट में आने से बचने के लिए अनुज यादव अपने घर के भीतर की तरफ तेजी के साथ भागा।
गाजियाबाद। थार एवं बाइकों पर सवार होकर पहुंचे हमलावरों ने ग्राम प्रधान के घर पहुंच कर कई राउंड फायरिंग की, गेट पर खड़े मिले ग्राम प्रधान के बेटे को देखते ही उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी, अचानक हुए हमले से डर कर भागे प्रधान के बेटे ने घर में घुसकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार को जनपद गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के पूठी गांव के प्रधान वीरेंद्र यादव के घर बृहस्पतिवार की देर हमलावरों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है।
मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक बृहस्पतिवार की रात पूठी के ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव के घर पर किए गए हमले में थार एवं बाइकों पर सवार होकर पहुंचे हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की गोली चलाने की यह घटना उस वक्त अंजाम दी गई जब ग्राम प्रधान का बेटा अनुज अपने घर पर मौजूद था और वह मकान के गेट पर खड़ा हुआ था।
उसी समय पहुंचे हमलावरों ने ग्राम प्रधान के बेटे अनुज यादव को देखते ही उसके ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। हमलावरों की गोलियों की चपेट में आने से बचने के लिए अनुज यादव अपने घर के भीतर की तरफ तेजी के साथ भागा।
प्रधान के बेटे का कहना है कि गांव के ही रहने वाले ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र का पिछले चुनाव में हमने साथ नहीं दिया था, इसी रंजिश का बदला लेने की वह हर समय फिराक में रहता है, पिछले दिनों भी गाजियाबाद कोर्ट परिसर में हमें जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में उसके खिलाफ कवि नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।
गोली चलने की आवाज को सुनकर बाहर आए परिजनों से पहले ही आरोपी मौके से भाग चुके थे। डायल 112 नंबर पर दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करने के बाद सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिए हैं।