नजदीक आते ही ट्रक के पहिए के नीचे लेटा युवक- बोली पुलिस हादसा नहीं....

फिलहाल नीलेश की आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है।;

Update: 2025-07-18 12:12 GMT

अहमदाबाद। अपनी बहन के घर आया युवक ट्रक के नजदीक आते ही उसके नीचे घुस गया। टायर के नीचे कुचले जाने से युवक की मौके पर की मौत हो गई। पुलिस ने कहा है कि युवक हादसे का शिकार नहीं हुआ था बल्कि उसने आत्महत्या की है।

शुक्रवार को पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पुणे का रहने वाला 31 वर्षीय नीलेश वाघमासी 14 जुलाई को सूरत में अपनी बहन के घर आया था।

बीते दिन निलेश कंगारू सर्किल के पास पहुंच गया और वहां पर गाड़ी आने का इंतजार करने लगा। जैसे ही सड़क पर आ रहा ट्रक उसके नजदीक पहुंचा वैसे ही नीलेश फुर्ती दिखाते हुए उसके नीचे घुस गया। टायर के नीचे आने से उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई तो उससे स्पष्ट साबित हुआ कि नीलेश के साथ हादसा नहीं बल्कि उसने आत्महत्या की है।

पुलिस ने नीलेश के मोबाइल को भी जप्त कर लिया और आगे की जांच कर रही है। फिलहाल नीलेश की आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है।

Tags:    

Similar News