कन्नड़ नहीं बोलने पर ग्राहक से बहस- SBI मैनेजर का ट्रांसफर- बोले CM...

मैनेजर के तबादले के लिए मुख्यमंत्री ने एसबीआई प्रबंधन को थैंक यू कहा है।;

Update: 2025-05-22 12:32 GMT

बेंगलुरु। कन्नड़ नहीं बोलने के मामले को लेकर मचे हंगामे के बीच भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन ने मैनेजर का तबादला कर दिया है। तबादला की गई मैनेजर की कस्टमर से कन्नड़ में बात नहीं करने के मामले को लेकर तीखी बहस हो गई थी।

दरअसल बेंगलुरु के चंदापुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में मैनेजर के पद पर तैनात बिहार के पटना के रहने वाली मैनेजर प्रियंका की ग्राहक के साथ कन्नड़ बोलने के मामले को लेकर बहस हो गई थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तकरीबन 1 मिनट 23 सेकंड के वीडियो में प्रियंका को बोलते हुए सुना जा रहा है कि यह भारत है और हिंदी मेरी राष्ट्रभाषा है, मैं तो हिंदी में ही बात करूंगी। जबकि कस्टमर बैंक मैनेजर को बार-बार कन्नड़ बोलने को मजबूर करता है और कह रहा है कि पहले कन्नड़ फिर देश।

ग्राहक के साथ हुई बहस के मामले को लेकर भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन ने मैनेजर प्रियंका का तबादला कर दिया है। बैंक ने इस बाबत बयान जारी कर कहा है कि हम अपनी सूर्य नगर शाखा साउथ बेंगलुरु में हाल ही की घटना को लेकर चिंता में है और मामले की जांच की जा रही है।


भारतीय स्टेट बैंक का कहना है कि हमारी नीति ग्राहकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी व्यवहार के प्रति जीरो टॉलरेंस की है। हम सभी नागरिकों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उधर कन्नड़ संगठन की ओर से दी गई प्रदर्शन की चेतावनी के बीच एसबीआई ने ब्रांच मैनेजर का तबादला कर दिया है।

इधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस घटना की निंदा करते हुए एक पर लिखा है कि सूर्य नगर अनेकल तालुका में एसबीआई शाखा प्रबंधक का व्यवहार कन्नड़ और अंग्रेजी में बात करने से इनकार करना और नागरिकों के प्रति अनादर दिखाना बहुत निंदनीय है।

मैनेजर के तबादले के लिए मुख्यमंत्री ने एसबीआई प्रबंधन को थैंक यू कहा है।Full View

Tags:    

Similar News