बंगाल में अब एक और छात्रा से बलात्कार-कैंपस के बाहर खाना खाने गई थी..
कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है।
कोलकाता। राजधानी के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और मर्डर की घटना को लेकर सुर्खियों में रहे पश्चिम बंगाल में अब एक बार फिर से मेडिकल की स्टूडेंट के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। रेप का शिकार हुई छात्रा दोस्त के साथ कैंपस के बाहर खाना खाने गई थी।
शनिवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 23 साल की मेडिकल स्टूडेंट के साथ गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात जब मेडिकल की सेकंड ईयर की स्टूडेंट अपने दोस्त के साथ कॉलेज कैंपस के बाहर खाना खाने गई थी तो इसी दौरान रास्ते में मिले अज्ञात लोगों ने दोनों को रोका।
इस दौरान स्टूडेंट का दोस्त तो मौके से भाग गया, लेकिन रास्ते में मिले लोग उसे जबरदस्ती जंगल में ले गए और वहां उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।
पीड़ित छात्रा की मां ने मीडिया को बताया है कि उसकी बेटी दोस्त के कहने पर कैंपस से बाहर खाना खाने गई थी तो इसी दौरान तीन लोग उनका पीछा करने लगे। इस दौरान छात्रा का दोस्त उसे छोड़कर भाग गया।
जब स्टूडेंट भागी तो वह अपने दोस्त को नहीं ढूंढ सकी, जिसके चलते जंगल में ले गए तीन लोगों ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। छात्रा के परिवार ने तत्काल कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की कार्यवाही को तेज कर दिया है। अधिकारी ने बताया है कि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है।