हाईवे पर फिर बस हादसा-गाड़ी में दौड़ा हाईटेंशन करंट-लगी आग-फटे सिलेंडर
अभी तक इस हादसे में दो लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है।
जयपुर। हाईवे पर एक बार फिर से हुए बस हादसे में ऊपर से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकराई बस में करंट दौड़ जाने से आग लग गई, बस में कई सिलेंडर रखे हुए थे, जिनमें विस्फोट हो गया। बस में लगी आग की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई है। बुरी तरह से झुलसे 10 मजदूर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर मनोहरपुर इलाके में हुए हादसे में ईंट भट्ठा मजदूरों को टोड़ी स्थित भट्टे पर लेकर जा रही मजदूरों से भरी बस ऊपर से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई, जिससे बस में करंट दौड़ गया, करंट दौड़ते बस में आग लग गई।
बताया जा रहा है कि आग लगी बस में कई सिलेंडर रखे हुए थे, जिनमें धड़ाधड़ विस्फोट होने से हुए धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों के दिल बुरी तरह से दहल गए।
स्थानीय लोगों से बस हादसे की जानकारी मिलते ही जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया। जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीमों को लेकर मौके पर रवाना हुए हैं ।
अभी तक इस हादसे में दो लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। आग की चपेट में जाकर झुलसे 10 से भी ज्यादा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।