बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा- दो की मौत
संचित के घर से तकरीबन 500 मीटर की दूरी पर आलू लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बुलेट बाइक में टक्कर मार दी,
लखनऊ। सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ते समय बेकाबू हुई आलू भरी ट्रैक्टर ट्राली ने बुलेट बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन दोस्तों को रौंदकर उनमें से दो को मौके पर मौत के घाट उतार दिया। घायल हुए तीसरे युवक की हालत अत्यंत गंभीर होना बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
मंगलवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक राजधानी लखनऊ के सरोज नगर के पिनहट गांव में रहने वाला शिवराज रावत का 26 वर्षीय बेटा संचित अपने दोस्त उमेश के साथ बुलेट बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त सुनील पन्ना को छोड़ने के लिए दरोगा खेड़ा जा रहा था।
संचित के घर से तकरीबन 500 मीटर की दूरी पर आलू लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बुलेट बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर अपने ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
 स्थानीय लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने संचित एवं सुनील को मृत घोषित कर दिया। उमेश को कृष्णा नगर स्थित एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।