जीवनदाता बने इंडियन आर्मी के जवान ने ऐसे बचाई आठ माह के बच्चे की जान
एक्सप्रेस में सवार 8 महीने के एक बच्चे की जान बचाकर आर्मी का झंडा बुलंद किया है।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे इंडियन आर्मी के जवान ने ट्रेन में मौजूद 8 महीने के बच्चे की जान बचाकर इंडियन आर्मी का एक बार फिर से झंडा बुलंद किया है।
शनिवार को सेना की मेडिकल सर्विसेज विंग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इंडियन आर्मी मेडिकल कोर के जवान एंबुलेंस असिस्टेंट सुनील ने इसी महीने की 13 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में सवार 8 महीने के एक बच्चे की जान बचाकर आर्मी का झंडा बुलंद किया है।
सेना ने बताया है कि ट्रेन में सफर करने के दौरान 8 महीने के बच्चे की सांस रुक गई थी, जिससे वह बेहोश हो गया था, बच्चे की मां यह सोचकर बेहोश हो गई कि उसका बच्चा मर गया है। परिवार के अन्य लोग भी बुरी तरह से घबरा गए थे।
ट्रेन के इस डिब्बे में यात्रा कर रहे 456 फील्ड हॉस्पिटल में तैनात सुनील ने तुरंत स्थिति को समझा और बच्चे को सीपीआर देना शुरू किया, इंडियन आर्मी के जवान की ओर से किए गए प्रयास जल्द ही रंग लाए और बच्चा फिर से होश में आ गया।
इसके बाद सुनील ने ट्रेन स्टाफ और रेलवे पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। असम के रंगिया स्टेशन में बच्चों के लिए मेडिकल की उचित व्यवस्था कराई गई।
इंडियन आर्मी के जवान सुनील के इस प्रयास को अब सोशल मीडिया पर भी खूब सराहा जा रहा है।