टेंशन के बीच भारत का पाक को हाइईटेंशन करंट- रोका चिनाब का पानी
चिनाब नदी पर बने बगलिहार डैम से पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोक दिया गया है।;
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने अब पाकिस्तान को हाई वोल्टेज करंट जैसा जोर का झटका दिया है। चिनाब नदी पर बने बगलिहार डैम से पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोक दिया गया है।
रविवार को भारत सरकार की ओर से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सिंधु जल संधि रद्द करने के पिछले दिनों किये गए ऐलान के बाद अब चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध के माध्यम से चिनाब नदी के पानी को रोक दिया गया है।
सरकार की ओर से की गई इस बड़ी कार्यवाही के बाद अब झेलम नदी के ऊपर बन किशन गंगा बांध के माध्यम से पाक के खिलाफ ऐसा ही एक और उपाय करने की योजना बनाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जम्मू के रामबन में स्थित बगलिहार बांध और उत्तरी कश्मीर स्थित किशनगंज बांध इन नदियों पर भारत को पाकिस्तान से बेहतर स्थिति में रखते हैं।
भारत सरकार के लिए बिजली उत्पादन का काम करने के साथ ही यह बांध भारत को इन नदियों में पानी रोकने और छोड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं।