सचिव की पिटाई के बाद अब मंडी परिसर में गरजा बुलडोजर- अवैध कब्जे..
इस मारपीट का आरोप भाजपा विधायक रितेश गुप्ता और उनके गुर्गों पर लगा है।;
मुरादाबाद। मंडी समिति के प्रभारी सचिव की कमरे में बंद करके की गई पिटाई के बाद एक्शन में आए जिला प्रशासन ने मंडी समिति परिसर में हुए अवैध कब्ज पर हल्ला बोल दिया है। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के अंतर्गत कड़ी सुरक्षा के बीच बुलडोजर एक्शन शुरू किया गया है।
मंगलवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में बुलडोजर की गर्जना सुनाई दे रही है। सोमवार को मंडी समिति के प्रभारी सचिव संजीव कुमार की पिटाई के बाद आज जिला प्रशासन ने मंडी समिति परिसर में हुए अवैध कब्जा के खिलाफ ध्वस्तिकरण की कार्यवाही शुरू कर दी है।
कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को मंडी परिसर में शुरू किए गए बुलडोजर एक्शन के अंतर्गत झगड़े की जड़ बने अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है। मुरादाबाद शहर के भाजपा विधायक रितेश गुप्ता मंडी परिसर में हुए इन्हीं अवैध कब्जों को बचाने की हिमायत में 3 महीने पहले मंडी में धरने पर बैठे थे।
आरोप है कि इन्हीं अवैध कब्जों को लेकर बीते दिन यानि सोमवार को मंडी सचिव संजीव कुमार की उनके दफ्तर के केबिन में बंद करके बेरहमी के साथ पिटाई की गई थी। इस मारपीट का आरोप भाजपा विधायक रितेश गुप्ता और उनके गुर्गों पर लगा है।
मंडी सचिव द्वारा मारपीट की बाबत प्रशासन को सौंपे गए सीसीटीवी फुटेज में शहर विधायक रितेश गुप्ता अपने दो गनर तथा समर्थकों के साथ मंडी सचिव के केबिन में एंट्री करते नजर आ रहे हैं।