ADG ने किया यकायक निरीक्षण- गुड टच और बैड टच के सम्बन्ध दी जानकारी

हेल्पलाइन नंबरों व कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देश दिये गये।

Update: 2025-09-26 10:51 GMT

मुजफ्फरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ भानु भास्कर द्वारा जनपद मेरठ के थाना मेडिकल में आकस्मिक निरीक्षण किया एवं महिला पुलिसकर्मियों को मिशन शक्ति 5 के अन्तर्गत मिशन शक्ति पम्पलेट प्रदान कर महिलाओं/छात्राओं को उनके अधिकारों, हेल्पलाइन नंबरों व कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देश दिये गये।

इसके बाद जनपद मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्रान्तर्गत जाकिर कॉलोनी/ तिरंगा गेट में भ्रमण कर मिशन शक्ति 5 के अन्तर्गत बालिकाओं, छात्राओ एवं महिलाओं को शिकायतो के निस्तारण हेतु विभिन्न हेल्प लाइन न0 1090/112/ 1098/181/1076/1930/102/108 व महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओ बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमन्गला योजना/निराश्रित महिला पेंशन योजना/बैकिंग करस्पोंडेट सखी आदि व छात्राओं को गुड टच बैड टच के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देकर इनके प्रति जागरूक किया एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु ड्यूटी में तैनात समस्त पुलिस बल को ब्रीफ किया गया एवं सर्व- संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।Full View

Tags:    

Similar News