UP में लापरवाही पर एक्शन- अमिताभ बच्चन समेत किये 8 सस्पेंड
टीचरों के सस्पेंशन के बाद सभी को उनके मूल विद्यालय में हाजिरी देने का निर्देश दिया गया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लापरवाही को लेकर की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत काम में शिथिलता बरतने के आरोप में 8 टीचर सस्पेंड कर दिए गए हैं, जिनमें अमिताभ बच्चन भी शामिल है।
इलेक्शन कमीशन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में चल रहे मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य में लगे बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की लापरवाही का मामला मथुरा जनपद में सामने आने के बाद 8 टीचर सस्पेंड कर दिए गए हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रतन कीर्ति की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर अमिताभ बच्चन समेत 8 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। टीचरों के सस्पेंशन के बाद सभी को उनके मूल विद्यालय में हाजिरी देने का निर्देश दिया गया है।
कार्यवाही को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि शासन की ओर से शिक्षकों, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशको को बूथ लेवल ऑफिसर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, इसके बावजूद कई शिक्षक अपनी ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर रहे थे और मतदाता सूची पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में वह उदासीनता बरत रहे थे।
उन्होंने बताया है कि शासन के निर्देशों की अवहेलना के मामले को ध्यान में रखते हुए छाता के प्राथमिक विद्यालय पाइरीन में तैनात टीचर अमिताभ बच्चन, बलदेव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात देवेंद्र कुमार, नौहझील में नियुक्त प्रियंका नागपाल, छाता के गांव बरका प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका पूजा पांडे, छात के नगला सरदार प्राथमिक विद्यालय की टीचर रुक्मणी अग्रवाल, छाता के उच्च प्राथमिक विद्यालय ढबाला की टीचर भारती, नंदगांव उच्च प्राथमिक विद्यालय के कृष्ण चंद्ररूल, मांट के डांगोली उच्च प्राथमिक विद्यालय के जगदीश शर्मा को सस्पेंड किया गया है।