प्लांट से लौटते समय हादसा- तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा-2 मजदूरों की मौत

घायल हुए चार मजदूर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

Update: 2025-10-17 12:23 GMT

सोनभद्र। सोलर प्लांट से लौटते समय निर्माणाधीन प्रधानमंत्री सड़क पर हुए हादसे में मजदूरों को वापस लेकर लौट रही ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर सवार दो मजदूरों की मौत हो गई है। घायल हुए चार मजदूर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

शुक्रवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक सोनभद्र के पसही ट्रांसमिशन से झकही सोलर प्लांट पर काम कर रहे मजदूर 132 केवी लाइट संबंधी काम का समाप्त होने के बाद वापस लौट रहे थे। जैसे ही इनका ट्रैक्टर निर्माणाधीन प्रधानमंत्री सड़क पर विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार होने की वजह से बेकाबू हुआ ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे गड्ढे में चला गया और पलट गया।

इस हादसे में 35 वर्षीय सोनपाल तथा अभिषेक निवासी शाहजहांपुर की मौत हो गई है। घायलों में शामिल 20 वर्षीय अंकित 28 वर्षीय प्रदीप तथा चार अन्य को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Tags:    

Similar News