एक्सप्रेस वे पर हादसा- हाईवे से उतरकर पलटी- बस यात्रियों में चीख पुकार
हादसे की जानकारी यूपी कंट्रोल रूम को मिलते ही तुरंत एंबुलेंस एवं राहत तथा बचाव के लिए टीमों को घटनास्थल की तरफ रवाना किया गया।
लखनऊ। राजधानी दिल्ली से पैसेंजर को लेकर आगरा एक्सप्रेसवे से होते हुए वाराणसी जा रही स्लीपर बस आधी रात के बाद तकरीबन आज तड़के बेकाबू होकर हाईवे से उतरकर पलट गई। हादसा होते ही मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल हुए तकरीबन 40 पैसेंजर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है।
उन्नाव जनपद के मटिया हसनगंज थाना क्षेत्र के आगरा एक्सप्रेस वे पर बृहस्पतिवार की तड़के तकरीबन 3:00 बजे हुए हादसे में राजधानी दिल्ली से पैसेंजर लेकर वाराणसी जा रही स्लीपर बस अचानक से बेकाबू होकर हाईवे से उतरकर नीचे पलट गई।
हादसे की जानकारी यूपी कंट्रोल रूम को मिलते ही तुरंत एंबुलेंस एवं राहत तथा बचाव के लिए टीमों को घटनास्थल की तरफ रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई यह बस बुधवार की शाम तकरीबन 6:00 बजे पैसेंजर लेकर दिल्ली से वाराणसी के लिए निकली थी।
टोल प्लाजा से तकरीबन 5 किलोमीटर आगे बढ़ने पर अनियंत्रित होकर बस एक्सप्रेस वे से नीचे उतरकर पलट गई, जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त अधिकतर यात्री सो रहे थे, जिससे किसी को संभलने का मौका नहीं मिल सका।
हादसे के बाद मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कंट्रोल रूम को हादसे की सूचना दी, घटना के वक्त वातावरण में अंधेरा और कोहरा होने की वजह से मदद देर तक पहुंच सकी। घायल हुए लोगों को उन्नाव एवं लखनऊ भेजा गया है।