दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर हादसा- खाई में गिरी कार- चली गई 5 की जान
मिल रही प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक खाई में गिरकर हादसे का शिकार हुई गाड़ी में मुंबई और अहमदाबाद के लोग सवार थे
रतलाम। दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में बेकाबू हुई कार खाई में गिर गई है, हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 15 साल का एक बच्चा और 60 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल है।
शुक्रवार की सवेरे तकरीबन 7:00 बजे रतलाम जनपद के रावटी थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव के पास बहने वाली माही नदी ब्रिज के पास हुए हादसे में दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर महाराष्ट्र नंबर की कार रेलिंग को तोड़कर नीचे जाकर गिरी।
मिल रही प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक खाई में गिरकर हादसे का शिकार हुई गाड़ी में मुंबई और अहमदाबाद के लोग सवार थे जो देश की राजधानी दिल्ली से चलकर आर्थिक राजधानी मुंबई जा रहे थे।
इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, मरने वालों में एक 15 साल का बच्चा और 60 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई में गिरी कार में मरे लोगों के शव निकालकर मेडिकल कॉलेज भेजे हैं। थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया का कहना है कि हादसे में मरे लोगों के नाम और घर के पते तलाश जा रहे हैं।