ACB का छापा-रिश्वतखोर AE एवं JE समेत तीन को धरा- घूसखोरों में हड़कंप
पुलिस का कहना है कि अब तीनों रिश्वतखोरों को अदालत में पेश किया जाएगा।;
वाराणसी। एंटी करप्शन की टीम ने विकास प्राधिकरण के दफ्तर में छापामार कार्यवाही करते हुए रिश्वतखोर दो अधिकारियों समेत तीन कर्मचारियों को पकड़ते हुए घूसखोरों में बुरी तरह से हड़कंप मचा दिया है। पकड़े गए रिश्वतखोरों ने अनाधिकृत भोजनालय को नहीं तोड़ने के लिए₹25000 की रिश्वत वसूली थी।
अपनी कार्य शैली को लेकर चर्चित रहने वाला वाराणसी विकास प्राधिकरण अब रिश्वतखोरी के मामले को लेकर सुर्खियों में आ गया है। शनिवार को एंटी करप्शन की टीम की ओर से विकास प्राधिकरण के दफ्तर में की गई छापामार कार्यवाही में जोनल के सहायक अभियंता गौरव प्रकाश सिंह, जूनियर इंजीनियर अशोक कुमार यादव और कर्मचारी मोहम्मद अनस को ₹25000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए दोनों अधिकारियों एवं तीसरे कर्मचारी ने अनाधिकृत भोजनालय को नहीं तोड़ने के बदले में₹25000 की रिश्वत मांगी थी, जिसे लेने के दौरान एंटी करप्शन की टीम ने तीनों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए अधिकारियों एवं कर्मचारी के पास से रिश्वत में लिया गया पैसा भी बरामद हो गया है।
रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों अधिकारियों एवं कर्मचारी मोहम्मद अनस को रामनगर थाने पर ले जाया गया। रामनगर के रहने वाले अजय कुमार गुप्ता की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाया और तीनों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है, पुलिस का कहना है कि अब तीनों रिश्वतखोरों को अदालत में पेश किया जाएगा।