चाय बनाते समय गिरे डीजल से लगी आग में महिला बुरी तरह से झुलसी
मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराई गई महिला को नाजुक हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।
एटा। परिजनों के लिए चाय बनाते समय डीजल से भरी कैन गिरने से लगी आग की चपेट में आकर महिला बुरी तरह से झुलस गई, मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराई गई महिला को नाजुक हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।
रविवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक जनपद के कसौलिया की रहने वाली 45 वर्षीय साबिरा बेगम पत्नी नवाब खान सवेरे के समय रसोई घर में चाय बना रही थी। चाय की पत्ती लेने के लिए अलमारी की तरफ हाथ बढ़ाते समय उसके ऊपर डीजल से भारी कैन गिर गई। कैन के गिरते ही तुरंत आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर साबिरा बुरी तरह से झुलस गई।
महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर रसोई घर में पहुंचे परिजन उसके शरीर में लगी आग को बुझाकर उसे तुरंत एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में ले गए।
इमरजेंसी वार्ड में भर्ती की गई महिला को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है। 50% झुलसी महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है।