महिला ने आठवीं मंजिल से लगाई छलांग- नीचे गिरते की प्राण पखेरू उड़े
पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।;
कानपुर। आठवीं मंजिल से कूदकर महिला ने सुसाइड कर लिया है। माइग्रेन की बीमारी से परेशान महिला के सोसायटी से कूद कर सुसाइड कर लेने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कर्नलगंज थाने के सामने मौजूद कामर्स सेंटर अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल पर रहने वाले सेवानिवृत शिक्षक जहीर उल सिद्दीकी की पत्नी ने सोसायटी की आठवीं मंजिल से कूद कर सुसाइड कर लिया है।
बताया जा रहा है कि कानपुर के करनैलगंज थाना क्षेत्र की सोसाइटी में रहने वाली महिला माइग्रेन की बीमारी से इस कदर परेशान हो गई थी कि उसे सुसाइड के अलावा कोई रास्ता दिखाई नहीं दिया।
सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड एवं अन्य लोगों ने जब महिला को जमीन पर गिरे देखा तो उन्होंने परिवार के लोगों को महिला के सुसाइड की जानकारी दी।
उधर जानकारी मिलने के बाद कर्नलगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।