एनकाउंटर में मोस्ट वांटेड श्रवण के पैर में लगी गोली- कई राज्यों की....
घायल हुए श्रवण को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
गुरुग्राम। राजस्थान का मोस्ट वांटेड श्रवण को एंकाउंटर में घायल कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के दो साथी भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं। अरेस्ट किए गए बदमाश की कई राज्यों की पुलिस को तलाश थी।
मंगलवार को हरियाणा के गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच वजीरपुर गांव के पास हुई मुठभेड़ में राजस्थान के मोस्ट वांटेड श्रवण को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात बदमाश श्रवण वहां पर छिपा हुआ है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताये गए इलाके की घेराबंदी कर ली, जैसे ही पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, वैसे ही उन्होंने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जब जवाबी मोर्चा खोला तो एक बदमाश श्रवण के पैर में गोली लग गई, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। घेराबंदी करने वाली पुलिस ने उसे तुरंत दबोच लिया।
इसके बाद पुलिस में श्रवण के दो साथियों को भी दौड़ धूप कर गिरफ्तार कर लिया है। घायल हुए श्रवण को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया गया श्रवण राजस्थान का मोस्ट वांटेड बदमाश है और उसके खिलाफ हत्या, डकैती, लूट और अवैध हथियार रखने जैसे 25 से ज्यादा मामले दर्ज है।