मां की बगल में सो रही बच्ची को भेड़िया जबड़े में दबाकर भागा- घर से....

लाठी डंडे लेकर दौड़े लोगों को आता देखकर भेड़िया बच्ची को लेकर जंगल में घुस गया।

Update: 2025-11-02 11:39 GMT

बहराइच। अपनी मां की बगल में सो रही बच्ची को दबे पांव घुसा भेड़िया जबड़े में दबाकर भाग पड़ा, बच्ची की चीख निकलते ही मां की जब आंख खुली तो उसने भेड़िए को देख शोर मचाया, लाठी डंडे लेकर दौड़े ग्रामीणों को आता देखकर भेड़िया जंगल में भाग गया।

बहराइच जिला मुख्यालय से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर केसरगंज थाना क्षेत्र के गांव कंदौली में रहने वाले राकेश यादव की बेटी शानवी अपनी मां के साथ घर के बरामदे सो रही थी। रविवार की सवेरे तकरीबन 5:00 बजे घर में घुसे भेड़िए ने मां की बगल में सो रही बच्ची पर हमला बोल दिया और उसे अपने जबड़े में दबा लिया।


जैसे ही बच्ची की चीख निकली वैसे ही सो रही मां की आंख खुल गई और वह भेड़िए को देखकर चिल्लाने लगी। भेड़िए के पीछे जब महिला दौड़ी तो वह मौके से भाग खड़ा हुआ। लाठी डंडे लेकर दौड़े लोगों को आता देखकर भेड़िया बच्ची को लेकर जंगल में घुस गया।

दिन निकलने पर घर से कुछ दूरी पर उगी घास पर बच्ची के मांस के जब टुकड़े मिले तो उन्हें देखकर मां बेहोश हो गई, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की है।

लेकिन अभी तक बच्ची की लाश नहीं मिल पाई है।Full View

Tags:    

Similar News