सब्जी लादकर जा रही पिकअप पलटी - तीन की मौत - 11 घायल

दिल्ली की आजादपुर मंडी जा रहे किसान हादसे का शिकार, मेरठ-बागपत हाईवे पर दर्दनाक घटना

Update: 2025-11-01 04:49 GMT

मेरठ। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। डौला गांव के किसान सब्जी लेकर दिल्ली की आजादपुर मंडी जा रहे थे, तभी मेरठ-बागपत हाईवे पर उनकी पिकअप गाड़ी पलट गई। हादसे में तीन किसानों की मौत हो गई जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना शुक्रवार तड़के बागपत के मेरठ-बागपत हाईवे पर हुई। जानकारी के अनुसार, डौला गांव के किसान सब्जियों से भरी पिकअप में सवार होकर दिल्ली की आजादपुर मंडी की ओर जा रहे थे। रास्ते में अचानक गाड़ी का टायर फट गया और फिर उसका एक्सल टूट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।

हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रज्जू, अशफाक और जान मोहम्मद के रूप में हुई है। वहीं, 11 अन्य किसान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को पिकअप से बाहर निकाला। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद बागपत कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया।पुलिस के अनुसार, गाड़ी में ओवरलोड सब्जी लदी हुई थी जिससे झटका लगने पर टायर फटने और एक्सल टूटने की संभावना बढ़ गई। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।

डौला गांव में तीन किसानों की मौत की खबर से कोहराम मच गया है। परिजन और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि सभी किसान रोजाना की तरह सुबह सब्जी लेकर मंडी जा रहे थे।Full View

Tags:    

Similar News