नदी में अचानक आए पानी में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली बही- 8 की मौत

इसमें आठ लोगों की मौत तथा 4 के लापता होने की खबर है।

Update: 2025-09-16 12:26 GMT

विकास नगर। उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा लोगों का पीछा नहीं छोड़ रही है। टोंस नदी में अचानक आये पानी के तेज बहाव में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली नदी में बह गई है। इसमें आठ लोगों की मौत तथा 4 के लापता होने की खबर है।

मंगलवार को विकास नगर में बहने वाली टोंस नदी में अचानक से पानी का बहाव तेज हो गया। इस दौरान मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली जब नदी से होकर गुजर रही थी तो अचानक तेजी के साथ आया पानी का बहाव मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को बहाकर अपने साथ ले गया।

नदी में बही ट्रैक्टर ट्राली में सवार आठ लोगों की मौत तथा चार के लापता होने की खबर मिल रही है। मामले का पता चलते ही आसपास के इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम में रेस्क्यू ऑपरेशन में ट्रैक्टर ट्राली के साथ पानी में बहे मजदूरों को तलाश कर रही है।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के सहस्त्र धारा में बीती रात फटे बदल के साथ आए पानी के सैलाब में सहस्त्रधारा समेत आसपास के इलाके तपोवन, आईटी पार्क, घंगोरा, घड़ी कैंट इलाकों में पानी भर गया और कई सडके बह गई।Full View

Tags:    

Similar News