आबू रोड में खड़ी पर्यटकों की गाड़ी में लगी आग- मचा चौतरफा हड़कंप

आग लगते ही गाड़ी में बैठे पर्यटक तुरंत बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान जाने से बच गई है।

Update: 2025-10-25 11:50 GMT

आबू रोड। घूमने फिरने के उद्देश्य से पहुंचे गुजराती पर्यटकों की चौधरी काम्प्लेक्स के सामने खड़ी कार में अचानक से आग लग गई। आग लगते ही गाड़ी में बैठे पर्यटक तुरंत बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान जाने से बच गई है।

आबू रोड के मानपुर क्षेत्र में खड़ी कार में अचानक से आग लग गई। यह घटना शहर थाना क्षेत्र के मानपुर में चौधरी काम्प्लेक्स के सामने कनक काम्प्लेक्स के नीचे उस समय हुई जब गाड़ी में पर्यटक बैठे हुए थे। आग लगते ही कर में बैठे पर्यटक तुरंत बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान जान से बच गई।

सड़क पर खड़ी गाड़ी में आग लगने से मौके पर चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया और लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शहर थाना पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर यातायात सुचारू करवाया और आग को बुझाने में मदद की।

आग लगने की वजह से गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है, आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News