नीलगाय को बचाने के चक्कर में हाईवे पर तेज रफ्तार कार खेत में पलटी
गाड़ी में सवार होकर उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।
मुजफ्फरनगर। रेवाड़ी से चलकर हरिद्वार जा रहे लोगों की गाड़ी अचानक से सामने आई नील गाय को बचाने के चक्कर में बेकाबू हो सड़क किनारे स्थित खेत में जा गिरी। मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाले गए कार सवारों को नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले श्रद्धालु अपनी गाड़ी में सवार होकर उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।
जैसे ही उनकी गाड़ी जनपद मुजफ्फरनगर के बधाई कलां गांव से आगे निकली ली तो अचानक सड़क पर नील गाय आ गई। नील गाय को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार गाड़ी के ऊपर से ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा।
परिणाम स्वरुप बेकाबू हुई गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित खेत के अंदर जा गिरी, हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पलटी कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
इसी बीच राहगीरो के माध्यम से जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा गाड़ी से निकाले गए घायलों को नजदीकी अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए एडमिट कराया है।