तेज रफ्तार कार ने ली दुकान पर जाते बाइक सवार की जान-मौके पर तोड़ा दम
गांव के पास पहुंचते ही गोरा मोड पर सामने से आ रही बेकाबू कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
पीलीभीत। बाइक पर सवार होकर जा रहे व्यक्ति को बेकाबू तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 42 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई है। घटना के बाद ड्राइवर अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
मंगलवार को पीलीभीत जनपद के सेहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव रायपुर विचपुरी का रहने वाला 42 वर्षीय जुल्फिकार पुत्र नियाज अहमद बाइक पर सवार होकर पोकखरापुर स्थित दुकान पर जा रहा था।
गांव के पास पहुंचते ही गोरा मोड पर सामने से आ रही बेकाबू कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि सड़क पर गिरा जुल्फिकार गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोग जुल्फिकार को तुरंत अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक टक्कर मारने के बाद कार का ड्राइवर अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर फरार हुए ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।