चूहे ने घंटो तक रोक रखी इंडिगो फ्लाइट-कानपुर से दिल्ली जा रहा था विमान
पैसेंजर ने इस लेट लतीफी को लेकर गहरी नाराजगी जताई।
कानपुर। चकेरी एयरपोर्ट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरने को तैयार इंडिगो फ्लाइट में घुसे चूहे ने चारों तरफ हड़कंप मचा दिया। अफरा तफरी के बीच यात्रियों के हो-हल्ले के बाद सक्रिय हुए क्रू मेंबरों ने आनन-फानन में विमान को खाली कराया, तकरीबन 3 घंटे के बाद विमान उड़ाने को तैयार हुआ।
दरअसल कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर पैसेंजरों को लेकर राजधानी दिल्ली के लिए इंडिगो फ्लाइट उड़ान भरने वाली थी, इसी दौरान किसी तरह से चूहा फ्लाइट में घुस गया, जिसे देखते ही फ्लाइट में हंगामा खड़ा हो गया।
चूहे की वजह से संभावित घटना को देखकर फ्लाइट में सवार पैसेंजर अफरा तफरी के बीच हल्ला मचाने लगे, इसी दौरान सक्रिय हुए क्रू मेंबर्स ने फ्लाइट में सवार सभी पैसेंजर को नीचे उतार दिया।
मामले की जानकारी मिलने के बाद सीआईएसएफ के जवानों की मौजूदगी में फ्लाइट में घुसे चूहे का सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, कड़ी मशक्कत के बाद चूहे को किसी तरह काबू कर पकड़ा जा सका।
इसके बाद भी केबिन, टॉयलेट, पायलट केबिन और लगेज के साथ ही पूरी फ्लाइट की तलाशी हुई तकरीबन ढाई घंटे बाद सुरक्षा क्लीयरेंस मिलने पर दोबारा पैसेंजर विमान में चढ़े और तकरीबन 3 घंटे की देरी के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए।
पैसेंजर ने इस लेट लतीफी को लेकर गहरी नाराजगी जताई।