दो मंजिला मकान में लगी भयंकर आग- सामान हुआ जलकर खाक
कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने की तीन गाड़ियों के माध्यम से आग पर काबू पाया है।
लखनऊ। दो मंजिला मकान में लगी भयंकर आग ने परिवार को अर्श से फर्श पर ला दिया। भीतर सो रहे परिवार के लोगों ने जैसे तैसे जलते मकान से बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई है। मौके पर पहुंचे दमकल करीबियों ने तकरीबन दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने की तीन गाड़ियों के माध्यम से आग पर काबू पाया है।
बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ के गोमती नगर के विशेष खंड में रहने वाली बीना अग्रवाल पत्नी कृष्ण मुरारी अग्रवाल के दो मंजिला मकान में सवेरे के समय आग में अपना डेरा जमा लिया। जिस समय घर के भीतर आग लगी उस वक्त तक पूरा परिवार सो रहा था।
जैसे ही सोते हुए लोगों को आग की तपिश के साथ अपना दम घुटता हुआ लगा वैसे ही आंख खुलने पर जब उन्होंने देखा कि वह आग की लपटों के बीच फंसे हुए हैं तो उन्होंने तुरंत दौड़ धूप करते ही घर से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई ।
इसी बीच आग भी विकराल रूप धारण कर चुकी थी, पड़ोसियों से मिली सूचना के बाद फायर कर्मी आग बुझाने की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और तकरीबन 2 घंटे तक लगातार आग पर पानी बरसाने के बाद उसे काबू करने में कामयाब हुए।
आग की चपेट में आकर घर में रखा तकरीबन सारा सामान राख हो गया है।