केमिकल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग- घंटों की मशक्कत से काबू में आई

मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया है।

Update: 2025-12-26 12:12 GMT

नवी मुंबई। तलोजा एमआईडीसी इलाके में स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से चारों तरफ हड़बड़ी मच गई। दूर से ही धुएं का घना गुब्बार दिखाई देने से आसपास के लोग दहशत में आ गये। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया है।

 महाराष्ट्र के नवी मुंबई स्थित एमआईडीसी औद्योगिक एरिया में हुई आग लगने की घटना में केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि दूर से ही उससे उठ रही लपटें और धुएं का घना गुब्बार दिखाई देने लगा।

 स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद दमकल विभाग के कर्मचारी कई फायर टेंडर साथ लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के काम में जुट गए। प्रशासन और दमकल विभाग स्थिति पर नजर बनाए रखने में लग रहा।

 आसपास के इलाके को एहतियात के तौर पर सुरक्षित कर आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रखा गया। घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मी फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए।

 लेकिन उस समय तक भारी नुकसान हो चुका था।

Similar News