पत्नी और अपने दो बच्चों को शख़्स ने गला दबाकर उतार दिया मौत के घाट
बताया जाता है की घटना के बाद से आरोपी प्रदीप फरार हो गया है।;
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग़ बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली के करावल नगर इलाके की भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाले प्रदीप पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी और दो नाबालिग़ बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी है। बताया जाता है की घटना के बाद से आरोपी प्रदीप फरार हो गया है।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आर्थिक तंगी के कारण प्रदीप ने इस घटना को अंजाम दिया है लेकिन फिर भी पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस पूरी घटना का खुलासा प्रदीप के पुलिस हिरासत में आने के बाद ही सामने आएगा।