प्रदूषण को लेकर बड़ा फैसला-राजधानी में ऐसी गाड़ियों की एंट्री होगी बंद

प्रदूषण फैलाने वाले कमर्शियल व्हीकल की एंट्री पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया है।

Update: 2025-10-18 07:46 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को रोकने और उसे नियंत्रित करने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए एक बड़े कदम के अंतर्गत अगले महीने की पहली तारीख से राजधानी में प्रदूषण फैलाने वाले कमर्शियल व्हीकल की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी।

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण के स्तर को ध्यान में रखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने आगामी 1 नवंबर से राजधानी में प्रदूषण फैलाने वाले कमर्शियल व्हीकल की एंट्री पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया है।

आयोग का कहना है कि राजधानी के सभी बॉर्डर पॉइंट पर कमर्शियल वाहनों की राजधानी में एंट्री रोकने को कड़ी निगरानी रखी जाएगी, जिससे कोई भी गाड़ी नियम तोड़कर राजधानी में अपनी एंट्री नहीं कर सके।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की 25वीं बैठक में लिए गए फैसले के अंतर्गत अब राजधानी दिल्ली में केवल BS-VI, सीएनजी और LNG अथवा इलेक्ट्रिक गाड़ियां माल ढोने के लिए दिल्ली में एंट्री कर पाएंगी ।

हालांकि राजधानी दिल्ली में रजिस्टर्ड BS- IV श्रेणी की हल्की, मझौली और भारी गाड़ियों को थोड़ी राहत दी गई है, जिसके चलते इन गाड़ियों को वर्ष 2026 की 31 अक्टूबर तक अस्थाई रूप से चलाया जा सकेगा।Full View

Tags:    

Similar News