पार्क में जन्मदिन की आड़ में चली शराब पार्टी- दारू की बोतल मिली

जन्मदिन समारोह में केवल खाने-पीने और पार्टी की परमिशन दी गई थी।;

Update: 2025-05-03 12:20 GMT

बिजनौर। शहर के बैराज रोड पर स्थित इंदिरा पार्क में जन्मदिन समारोह की आड़ में दारू पार्टी आयोजित करने का मामला सामने आते ही वन विभाग मामले की छानबीन में जुट गया है। यह जन्मदिन पार्टी लेखपाल द्वारा अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर की गई थी।

शहर के बिजनौर रोड स्थित इंदिरा पार्क में जन्मदिन समारोह के संपन्न होने के बाद पार्क में दारू के खाली बोतलें तथा अन्य सामान बिखरा हुआ मिलने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है।


बताया जा रहा है कि तहसील में लेखपाल विपिन कुमार ने अपनी बेटी के जन्मदिन के लिए इंदिरा पार्क को बुक किया था। वन विभाग की ओर से जन्मदिन समारोह में केवल खाने-पीने और पार्टी की परमिशन दी गई थी।

मिल रही खबरों के मुताबिक इंदिरा पार्क वन विभाग के दफ्तर के पास स्थित है और यहां पर रोजाना सुबह और शाम बड़ी संख्या में शहर के लोग मॉर्निंग वॉक, योग एवं व्यायाम करने के लिए आते हैं।

शनिवार की सवेरे मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे किसी व्यक्ति ने पार्क में बिखरी हुई पड़ी दारू की बोतलों, कुर्सियों एवं अन्य सामान का वीडियो बनाकर जब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो यह मामला शहर में चर्चा का विषय बन गया है।

वन विभाग के रेंजर महेश गौतम ने पार्क में दारू की खाली बोतले मिलने को लेकर कहा है कि पार्क में किसी को भी दारू पीने की अनुमति नहीं है।

उन्होंने बताया कि देर रात किन लोगों ने पार्क में दारु पी इसकी जांच की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News