ट्रेलर-स्कॉर्पियो में हुई भीषण टक्कर - चार की जलकर मौत

राजस्थान के बालोतरा में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर से भिड़ी स्कॉर्पियो में आग लगने से चार लोगों की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल जोधपुर रेफर।

Update: 2025-10-16 04:08 GMT

राजस्थान। राजस्थान के बालोतरा में बुधवार रात एक ट्रेलर और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो में आग लग गई और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को तत्काल जोधपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक सिणधरी से गुड़ामालानी की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में यह भीषण हादसा हुआ।

हादसे के बाद मौके पर दमकल विभाग और पुलिस टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया और शवों को वाहन से बाहर निकाला।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क पर धुंध और तेज रफ्तार के कारण यह टक्कर हुई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Tags:    

Similar News