आसपा के सम्मेलन में पहुंचे MP- मुस्लिम चेहरे थामेंगे ASP का दामन
आजाद समाज पार्टी महानगर में मुस्लिम चेहरों को जॉइनिंग करने जा रही है।
मेरठ। भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर महानगर में आयोजित किए जा रहे पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए दलित एवं मुस्लिम समीकरण साधने जा रही आजाद समाज पार्टी महानगर में मुस्लिम चेहरों को जॉइनिंग करने जा रही है।
बृहस्पतिवार को चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के नेताजी सुभाष चंद्र बोस आडिटोरियम में आजाद समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में मुसलमानों में युवा चेहरा बदर अली आज आजाद समाज पार्टी का दामन थाम सकते हैं।
चर्चा एक ही बदर अली के साथ उनके तमाम साथियों को भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी में शामिल करायेंगे। साथ ही मुस्लिम युवाओं में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संसद चंद्रशेखर आजाद जोश भरेंगे।
उल्लेखनीय है कि आजाद समाज पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की तर्ज पर चलते हुए दलित मुस्लिम समीकरण बनाने में पूरी शिद्दत के साथ जुटी हुई है।
पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को बिजनौर की सुरक्षित लोकसभा सीट पर मिली जीत दलित मुस्लिम समीकरण का नतीजा है।