संसद हमले की बरसी पर PM व राहुल समेत कई ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

संसद हमले की 24वीं बरसी पर PM मोदी व राहुल गांधी समेत कई ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।

Update: 2025-12-13 06:19 GMT

नई दिल्ली। संसद पर हुए हमले की 24वीं बरसी पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी समेत अन्य नेताओं ने भारत मां के वीर सपूतों को याद करते हुए उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी समेत देश के कई अन्य नेताओं ने संसद पर हुए हमले की 24वीं बरसी पर भारत मां के उन वीर सपूतों, जिन्होंने वर्ष 2001 में हुए आतंकी हमले में अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया था को याद करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी के अलावा उपराष्ट्रपति क राधाकृष्णन केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री किरण रिजीजू और अन्य सांसदों ने इस हमले में शहीद सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को याद किया।

उल्लेखनीय है कि संसद पर हुए हमले में कई सुरक्षा कर्मी शहीद हुए थे। देश भर में इस घटना को देश की सुरक्षा एवं शौर्य की गाथा की याद के रूप में याद किया जाता है।

Tags:    

Similar News