सिपाही ने सड़क पर काटा खडदू- बीच सड़क बैठ की मोबाइल पर बात
कांस्टेबल हापुड़ में यातायात पुलिस में तैनात सिपाही रोहित होना बताया जा रहा है।
हापुड। दिल्ली रोड पर सिपाही ने पूरा खडदू काटते हुए सड़क के बीच बैठकर हंगामा किया। इस दौरान वर्दी में सुसज्जित कांस्टेबल ने आराम के साथ सड़क पर पालथी मार कर मोबाइल पर बात भी की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की अब अफसरों ने जांच शुरू कराई है।
बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वर्दी में सुसज्जित उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा कांस्टेबल हापुड़ में यातायात पुलिस में तैनात सिपाही रोहित होना बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लड़खड़ाता हुआ सिपाही बुधवार की देर रात दिल्ली रोड पर पहुंचा और सड़क के बीच बैठकर चिल्लाने लगा। कांस्टेबल के जीवन पर संकट को देखते हुए राह चलते लोगों ने उसे वहां से हटाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह बार-बार सड़क पर बैठता रहा। जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ।
इस दौरान कांस्टेबल ने सड़क पर आराम से पालथी मारकर किसी से मोबाइल पर बात भी की। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने स्थिति को संभाला और सिपाही को सड़क के किनारे ले जाकर शांत कराया।
पुलिस अधीक्षक केजी सिंह ने बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक कांस्टेबल के वीडियो की जांच की जाएगी। यदि जांच के दौरान सिपाही के नशे में होने की पुष्टि होती है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि जनता की सुरक्षा ही पुलिस का दायित्व है।